23 Apr 2025
हाल ही में होंडा ने अपना नया 2025 Dio 125 स्कूटर लॉन्च किया है जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है
इस स्कूटर में स्मार्ट चाबी, ऐप कनेक्टिविटी, और OBD2B मानक के अनुसार एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है
कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 96,749 रुपए है जो इसे एक वैल्यू-फॉर-मनी स्कूटर बनाता है
होंडा डियो 125 को खासतौर पर नए जमाने की युवा पीढ़ी के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्टाइल के साथ स्मार्ट फीचर्स की भी डिमांड करती है
इसका स्पोर्टी लुक, एग्रेसिव ग्राफिक्स और ट्रेंडी कलर ऑप्शन इसे भीड़ से अलग बनाते हैं
कंपनी ने इस स्कूटर में 123.92cc, सिंगल-सिलेंडर, PGM-Fi से लैस है जो 6.11 kW पावर और टॉर्क 10.5 Nm जनरेट करता है
इस नए स्कूटर में OBD2B तकनीक को शामिल किया गया है, जिससे न केवल इंजन की हेल्थ मॉनिटर होती है,
इसका स्मार्ट आइडलिंग स्टॉप सिस्टम फ्यूल बचाने में मदद करता है, जिससे माइलेज में भी सुधार होता है
2025 डियो 125 में एक नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो आपको ट्रिप मीटर, माइलेज, रेंज और इको इंडिकेटर्स की रियल-टाइम जानकारी देता है
इसके साथ ही यह Honda RoadSync ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे कॉल और मैसेज अलर्ट के अलावा, नेविगेशन भी संभव है