19 Mar 2025
कावासाकी वर्सेस 650 पर कंपनी शानदार 30,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, लेकिन यह ऑफर केवल 31 मार्च तक ही उपलब्ध है
Kawasaki Versys 650 पर ऑफर के बाद से ही इसकी कीमत 7.77 लाख रुपए से घटकर 7.47 लाख रुपए हो जाएगी
यानी की इस बाइक पर ग्राहक को सीधा 30,000 की बचत होगी, जिसका इस्तेमाल आप हेलमेट, राइडिंग गियर या एक्सेसरीज़ खरीदने में कर सकते हैं
कंपनी इस बाइक में 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 65.7bhp का पावर और 61 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें LED लाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT स्क्रीन, USB चार्जिंग पोर्ट, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स से लैस है
बात करें इसेक डिजाइन की तो इसमें ट्विन-LED हेडलाइट्स हैं, जो शार्प फेयरिंग के साथ आती है
कंपनी इस बाइक को 2 कलर विकल्प में पेश किया है जो मेटालिक मैट डार्क ग्रे और मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक है
इसके ऑफर की पूरी जानकारी के लिए पाने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें