19 Mar 2025
MG मोटर्स ने भारत में अपनी पॉपुलर कॉमेट ईवी को अपडेट वर्जन को लॉन्च कर दिया है
अब ये कार नए एडवांस फीचर्स के साथ ग्राहकों को 8 साल की बैटरी वारंटी मिलती है
खास बात यह है कि इस कार की शुरुआती कीमत मात्र 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है
इस नई MG Comet EV 2025 को अपग्रेडेड बैटरी, ज्यादा रेंज, और स्मार्ट ड्राइविंग फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है
2025 MG Comet EV को सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है
अब इसमें रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है, जिससे गाड़ी बैक करते समय अधिक आसानी होगी साथ ही इसमें पावर फोल्डिंग ORVMs भी जोड़े गये है
2025 MG Comet EV में 17.4 kWh की बैटरी दी गई है, जो 230KM की दमदार रेंज देती है
यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसे 0 से 100% चार्ज करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं
MG Comet EV 2025 कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जो Executive,Excite, Excite Fast Charge, Exclusive और Exclusive Fast Charge है