लॉन्च हुई भारत की पहली टर्बो पेट्रोल CNG कार, माइलेज भी 24km/kg का

26 Sep 2024

टाटा मोटर्स ने अपनी बेहद पॉपुलर SUV टाटा नेक्सॉन का नया iCNG वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक चारों वर्जन में उपलब्ध है

खास बात यह है कि टाटा नेक्सॉन iCNG भारत की पहली टर्बो पेट्रोल इंजन वाली CNG कार है

कंपनी का दावा है कि नेक्सॉन iCNG 24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज देगी

कंपनी ने इसको  8 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है और इसकी कीमत की शुरुआत 8.99 लाख रुपये से होती है

नेक्सॉन iCNG में सबसे बड़ा बदलाव इसके बूट स्पेस और CNG सिलेंडर टेक्नोलॉजी में देखा जा सकता है

Tata ने इसमें ट्विन-सिलेंडर टैंक सेटअप दिया गया है, जिसमें 30-30 लीटर के दो सिलेंडर होते हैं

फीचर्स की बात करे तो इसमें गैस लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी शामिल है, जो CNG लीक होने पर गाड़ी को ऑटोमेटिक रूप से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है

नेक्सॉन iCNG का इंटीरियर बेहद प्रीमियम है, जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है