19 Mar 2025
कावासाकी निंजा 500 पर इस महीने 45,000 रुपए तक की भारी छूट मिल रही है
कावासाकी निंजा 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू होती है
इस महीने मिलने वाले 45,000 रुपए के स्पेशल डिस्काउंट के बाद इसकी नई कीमत 4.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है
हालांकि इस पर ऑफर लगाने के बाद भी अप्रिलिया RS 457 और यामाहा YZF-R3 की तुलना में यह बाइक महंगी है
हालांकि ये ऑफर मार्च महीने तक ही मान्य है और ऑफर से जुडी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
कावासाकी निंजा 500में 451cc, Parallel-Twin इंजन मिलता है, जो 10,000rpm पर 44.7bhp की पावर और 7,500rpm पर 42.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
यह बाइक स्पोर्टी एरोडायनामिक्स और अग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ आती है, जो इसे एक प्रीमियम अपील देता है
वही साथ में फुली डिजिटल TFT डिस्प्ले, ABS , स्मूद गियर शिफ्टिंग के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स शामिल है