कावासाकी की नई बाइक Kawasaki Versys 1100 यूरोप में हुई लॉन्च , जानें नए फीचर्स और डिटेल्स

29 Sep 2024

Kawasaki ने यूरोप में नई बाइक Kawasaki Versys 1100 को लॉन्च कर दिया है

कम्पनी ने Kawasaki Versys 1100 का इंजन पहले से भी अधिक दमदार बनाया है , इसके इंजन को 1,043cc इंजन को अपग्रेड करके 1,099cc का कर दिया है

बाइक का इंजन 133 bhp की पावर और 112.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है

Kawasaki Versys 1100 में 260 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है

इस बाइक में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान चार्जिंग की कोई चिंता नहीं होगी

Kawasaki Versys 1100 का डिजाइन अपडेट किया गया है , इससे का लुक काफी आकर्षक लगता है

कावासाकी की इस बाइक में नए एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स हे जो  इसे प्रीमियम लुक देते हैं

इसमें ABS सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो बाइक की स्टेबिलिटी को हर तरह की सड़कों पर सुनिश्चित करते हैं।

Kawasaki Versys 1000 की बिक्री को पहले भारत में बंद कर दिया गया था जिसे जल्द ही Versys 1100 को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा।