भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की नई निंजा 650, देखें इसकी खासियत और फीचर्स
- भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की नई निंजा 650, देखें इसकी खासियत और फीचर्स
- कावासाकी ने अपनी नई 2025 निंजा 650 को लॉन्च कर दिया है, जो पहले से ज्यादा दमदार और स्टाइलिश नजर आ रही है
- नई निंजा 650 का लुक अब और ज्यादा एग्रेसिव और बोल्ड हो गया है जिसमे हरे रंग के शानदार शेड में व्हाइट, येलो और ब्लैक की धारियों ने इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है
- पुराने मॉडल में भी लाइम ग्रीन कलर था, लेकिन 2025 वर्जन में डिजाइन और कलर थीम को और ज्यादा प्रीमियम टच दिया गया है
- नई कावासाकी निंजा 650 की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.27 लाख रखी गई है वही पिछली कीमत के मुकाबले इसमें करीब 11,000 रुपए का इज़ाफा किया गया है
- अगर आप थोड़ा बजट बचाना चाहते हैं, तो कुछ डीलर्स के पास पुराने मॉडल्स अब भी स्टॉक में उपलब्ध हैं
- इन पर कंपनी 25,000 रुपए तक का आकर्षक डिस्काउंट दे रही है, जिससे पुरानी निंजा 650 की कीमत 6.91 लाख रुपए रह जाती है
- नई निंजा 650 का मुख्य मुकाबला Triumph Daytona 660 से होता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹9.72 लाख है
- पुराने मॉडल में भी लाइम ग्रीन कलर था, लेकिन 2025 वर्जन में डिजाइन और कलर थीम को और ज्यादा प्रीमियम टच दिया गया है
- नई निंजा 650 में वही भरोसेमंद 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 67bhp और 64Nm का टॉर्क जनरेट करता है
- इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह बाइक स्मूद और एक्साइटिंग राइडिंग एक्सपीरियंस देती है
भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की नई निंजा 650, देखें इसकी खासियत और फीचर्स
भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की नई निंजा 650, देखें इसकी खासियत और फीचर्स
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS