Kia EV6

भारत में लॉन्च हुई किआ की नई EV6, रेंज भी 663km और जानिए क्या है कीमत

Haribhoomi

28 Mar 2025

Kia EV6

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में किआ ने एक और धमाका कर दिया है जिसमे नई EV6 को लॉन्च कर दिया है

Kia EV6

कंपनी इसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 65.9 लाख रखी गई है और इसको शानदार डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा है

Kia EV6

नई किआ ईवी6 का लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव दिया है और ‘Opposites United’ डिजाइन फिलॉसफी के तहत इसे नया अवतार दिया है

Kia EV6

कंपनी ने इसमें स्टार मैप, ग्राफिक DRL के साथ नए LED लाइट्स, GT-Line फ्रंट बम्पर, और 19-इंच के एरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं

Kia EV6

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का डुअल पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले, नया D-कट स्टीयरिंग व्हील, और हैंड्स-ऑन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस किया है

Kia EV6

किआ ईवी6 में किआ कनेक्ट 2.0 दिया गया है, जो कि ओवर-द-एयर अपडेट को सपोर्ट करता है, जिससे 34 ECU कंट्रोलर को दूर से अपडेट किया जा सकता है

Kia EV6

नई Kia EV6 में ADAS 2.0 पैकेज दिया गया है, जिसमें 27 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और 5 नए ऑटोनॉमस फीचर्स जोड़े गए हैं

Kia EV6

नई किआ EV6 (Kia EV6) को 84-kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है, जो 663 किमी. की रेंज देता है

Kia EV6

किआ की 350 kW फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से इसे 10% से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 18 मिनट लगते हैं