जानिए टोयोटा रुमियन का फेस्टिवल एडिशन, देखें माइलेज और दमदार फीचर्स

23 Oct 2024

त्योहार के मौके पर टोयोटा ने अपनी पॉपुलर MPV "टोयोटा रूमियन" का फेस्टिवल एडिशन लॉन्च किया है

यह एडिशन बेहद आकर्षक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें खासतौर पर 20,608 रुपए की एसेसरीज मुफ्त मिल रही है

इस खास मॉडल की बिक्री 31 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी और इसमें स्टार्ट और स्टॉप करने की सुविधा दी गई है

कंपनी का दावा है कि यह MPV पेट्रोल मॉडल में 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG मॉडल में 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है

टोयोटा रुमियन की शुरुआती कीमत 10.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है

कंपनी ने इसमें MPV 3 वैरिएंट्स, 6 ट्रिम्स और 5 रंगों के विकल्पों में उपलब्ध है और ये फैक्ट्री-फिटेड CNG का ऑप्शन भी मिलता है

टोयोटा रुमियन का एक्सटीरियर डिजाइन बहुत ही आकर्षक और स्टाइलिश है और इनोवा क्रिस्टा से प्रेरित फ्रंट ग्रिल दिया गया है

टोयोटा रुमियन में 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें  5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है

कंपनी का दावा है कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल वैरिएंट में 20.52 kmpl और CNG वैरिएंट में 26.11 km/kg का माइलेज मिलता है