KTM 390 Enduro R

भारत में लॉन्च हुई KTM की नई दमदार KTM 390 Enduro R ऑफ-रोडिंग बाइक, देखें कीमत और फीचर्स

Haribhoomi

14 Apr 2025

KTM 390 Enduro R

KTM ने हाल ही में भारत में KTM 390 Enduro R को लॉन्च कर दिया है जो एक दमदार ऑफ-रोडिंग बाइक है

KTM 390 Enduro R

इस बाइक की कीमत 3,36,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है और ये बाइक 11 अप्रैल 2025 से सभी KTM शोरूम में उपलब्ध हो गयी है

KTM 390 Enduro R

कंपनी ने इस बाइक का डिजाइन स्लिम बॉडी और कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया है और इसमें 9 लीटर का मेटल फ्यूल टैंक दिया गया  है

KTM 390 Enduro R

वही कंपनी ने इस बाइक में 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर स्पोक व्हील दिया है जो ऑफ-रोडिंग के लिए है

KTM 390 Enduro R

कंपनी ने इस बाइक में 399cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन (BS6 कंप्लायंट) से लैस किया है

KTM 390 Enduro R

KTM 390 Enduro R में नया और हाई-क्लास इंजन दिया गया है, जो Gen-3 KTM Duke से लिया गया है

KTM 390 Enduro R

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें स्विचेबल ABS, राइड मोड्स और नया मिनिमल TFT डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिलते है

KTM 390 Enduro R

रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक का नया वेरिएंट भी लॉन्च करेगी जिसमे जिसमें 230mm फ्रंट और रियर सस्पेंशन मिल सकता है