23 Apr 2025
मारुती ने हाल ही में फिलीपींस मार्केट में डिजायर का नया हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर दिया है
नई मारुति डिजायर हाइब्रिड मॉडल को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है
इसकी शुरुआती कीमत PHP 920,000 (लगभग 13.9 लाख रुपये) तय की गई है
कंपनी ने फिलहाल इसकी माइलेज का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है इंजन और टेक्नोलॉजी से फ्यूल एफिशिएंसी में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है
रुति डिजायर हाइब्रिड मॉडल में कंपनी ने नया Z12E 1.2L 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पेश किया है
इसे 12V SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम) के साथ जोड़ा गया है और यह इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसे खासतौर पर CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है, जो स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है
इसका छोटा 0.072 kWh बैटरी पैक 2.93 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है, जो टॉर्क असिस्ट और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करता है
मारुति सुजुकी डिजायर के इस हाइब्रिड मॉडल का डिजाइन भारतीय वर्जन से काफी हद तक समान है