Maruti Dzire Hybrid

लॉन्च हुई मारुति डिजायर का हाइब्रिड मॉडल, देखें कीमत, फीचर्स और पूरी डिटेल्स जानिए

Haribhoomi

23 Apr 2025

Maruti Dzire Hybrid

मारुती ने हाल ही में फिलीपींस मार्केट में डिजायर का नया हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर दिया है

Maruti Dzire Hybrid

नई मारुति डिजायर हाइब्रिड मॉडल को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है

Maruti Dzire Hybrid

इसकी शुरुआती कीमत PHP 920,000 (लगभग 13.9 लाख रुपये) तय की गई है

Maruti Dzire Hybrid

कंपनी ने फिलहाल इसकी माइलेज का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है इंजन और टेक्नोलॉजी से फ्यूल एफिशिएंसी में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है

Maruti Dzire Hybrid

रुति डिजायर हाइब्रिड मॉडल में कंपनी ने नया Z12E 1.2L 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पेश किया है

Maruti Dzire Hybrid

इसे 12V SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम) के साथ जोड़ा गया है और यह इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है

Maruti Dzire Hybrid

इसे खासतौर पर CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है, जो स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है

Maruti Dzire Hybrid

इसका छोटा 0.072 kWh बैटरी पैक 2.93 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है, जो टॉर्क असिस्ट और फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करता है

Maruti Dzire Hybrid

मारुति सुजुकी डिजायर के इस हाइब्रिड मॉडल का डिजाइन भारतीय वर्जन से काफी हद तक समान है