टैक्स फ्री हुई मारुति वैगनआर CNG, ग्राहक बचा सकते है 98,000 तक की बचत!

23 Oct 2024

मारुति सुजुकी की वैगनआर न केवल भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक है और इसको अब CSD से भी खरीद सकते है

CSD से सिर्फ सेना के जवान ही खरीद सकते है और यहां पर टैक्स पर भारी बचत हो सकती है

आम नागरिकों को जहां 28% GST देना होता है, वहीं CSD ग्राहकों को सिर्फ 14% टैक्स देना पड़ता है

इसी वजह से CSD से खरीदने पर टैक्स के 98,000 रुपए बचा सकते है और ये CNG के वैरिएंट्स में भी उपलब्ध है

यहां वैगनआर CNG के दो प्रमुख वैरिएंट्स (LXI और VXI) की CSD पर 97,159 और 98,057 रुपए बचा सकता है

यहां वैगनआर CNG के दो प्रमुख वैरिएंट्स (LXI और VXI) की CSD पर 97,159 और 98,057 रुपए बचा सकता है

VXI CNG 1L 5MT की CSD एक्स-शोरूम कीमत 5,91,443 रुपए है, जबकि सिविल एक्स-शोरूम कीमत 6,89,500 रुपए है

मारुति वैगनआर CNG का सबसे बड़ा फायदा इसका माइलेज जो 34.05 km/kg का माइलेज दे सकती है