लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास LWB सेडान कार, कीमत और फीचर्स देख होश उड़ जायेंगे

09 Oct 2024

लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास LWB सेडान कार, कीमत और फीचर्स देख होश उड़ जायेंगे

मर्सिडीज ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78.50 लाख रुपये रखी गई है

यह नई ई-क्लास भारतीय बाजार में अप्रैल 2023 में ग्लोबल लॉन्च के लगभग एक साल बाद पेश की गई है

बात करें फीचर्स की तो इसमें एक बेहतरीन और सॉफ्ट डिजाइन के साथ पेश किया है, जो देखने में पहले से ज्यादा आकर्षक लगती है

वही साथ में लो शोल्डर लाइन और अधिक एयरोडायनामिक रूफ जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं

इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का इंजन मिलता है, जो लगभग 195 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है, वहीं डीजल वेरिएंट का 2.0 लीटर का इंजन मिलता है

नई मर्सिडीज ई-क्लास LWB की लंबाई 5,092mm, चौड़ाई 1,880mm और ऊंचाई 1,493mm है

टॉप मॉडल में मर्सिडीज का MBUX सुपरस्क्रीन दिया गया है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन, सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और को-पायलट के लिए एक डेडिकेटेड डिस्प्ले शामिल है