भारत में 16 सितंबर को लॉन्च होगी मर्सिडीज-बेंज EQS SUV, फुल चार्ज में मिलेगी 643 किलोमीटर रेंज

15 Sep 2024

मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EQS को 16 सितंबर को लॉन्च करने वाली है

EQS मर्सिडीज-बेंज की छठी इलेक्ट्रिक कार होगी जो EQS लिमोसिन, EQE SUV, EQA, EQB, और मेबैक EQS SUV के बाद आएगी

Mercedes-Benz के एक्सटीरियर और डिजाइन की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप्स, ब्लैक्ड-आउट ब्लैक पैनल ग्रिल और सामने की तरफ होरिजेंटल LED लाइट स्ट्रिप दी गई है

इसके साथ ही एलॉय व्हील्स, LED लाइट बार के साथ पतली LED टेल लाइट्स, ट्वीक्ड बंपर और कम क्रोम का इस्तेमाल किया गया है

फीचर्स की बात करें तो इसमें कार में एडवांस्ड एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, और पैनोरामिक सनरूफ जैसे कई लग्जरी फीचर्स मिलने वाले है

बात करे पावरट्रेन की तो इसमें इंटरनेशनल बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है: EQS 450+ (RWD), EQS 450 4Matic (AWD), और EQS 580 4Matic (AWD) है

यह SUV सिंगल चार्ज में 643 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है, जो इसे लॉन्ग-ड्राइव के लिए उपयुक्त बनाता है