भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज जी63 फेसलिफ्ट, देखें होश उड़ाने वाली कीमत

23 Oct 2024

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने हाल ही में अपनी पावरफुल SUV मर्सिडीज-AMG G63 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया है

इसकी कीमत 3.60 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तय की गई है

नई मर्सिडीज-AMG G63 को अपडेट टेक्नोलॉजी, माइल्ड हाइब्रिड इंजन और नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है

2024 मर्सिडीज-AMG G63 में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है और यह SUV सिर्फ 4.3 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है

नई रेस स्टार्ट फंक्शन और एक्टिव राइड कंट्रोल सस्पेंशन के साथ यह SUV परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी के मामले में काफी बेहतर साबित होती है

नई AMG G63 का एक्सटीरियर काफी हद तक इसके पुराने मॉडल जैसा ही है और इसमें कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं

नई AMG G63 के केबिन को शानदार लुक दिया है, जिसमें लग्जरी और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल है

SUV के अंदर 12.3 इंच की डुअल टच स्क्रीन दी गई है, जिसमें एक डिस्प्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है

मर्सिडीज-AMG G63 में सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स मिलते है

मर्सिडीज-AMG G63 का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है लेकिन लैंड रोवर डिफेंडर और जीप रैंगलर को टक्कर मिल सकती है