Mercedes-Maybach SL 680 Monogram

भारत में लॉन्च हुई Mercedes-Maybach SL 680 Monogram, सिर्फ 3 लोग ही खरीद पाएंगे!

Haribhoomi

19 Mar 2025

 Mercedes-Maybach SL 680 Monogram

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram भारतीय बाजार में 4.2 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हो गई है

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram

लेकिन खास बात यह है कि भारत में इसकी सिर्फ 3 यूनिट्स ही उपलब्ध कराई गई हैं

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram

इस कार की डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू हो सकती है

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram को देखकर पहली नजर में ही इसकी एक्सक्लूसिविटी का अहसास होता है

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram

इसे डुअल-टोन पेंट ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें Red Ambience और White Ambience जैसे प्रीमियम कलर विकल्प मिलता है

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram का इंटीरियर किसी फाइव-स्टार होटल से कम नहीं है इसमें Manufaktur क्र

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram का इंटीरियर किसी फाइव-स्टार होटल से कम नहीं है इसमें Manufaktur क्रिस्टल व्हाइट Nappa लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram

इस कार में लेटेस्ट MBUX सॉफ्टवेयर, 360-डिग्री कैमरा, और हाई-एंड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 580 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

Mercedes-Maybach SL 680 Monogram

ये कार सिर्फ 4.1 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और ये 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है