12 नवंबर को लॉन्च होगी Mercedes की पावरफुल परफॉर्मेंस कार, देखें दमदार इंजन

02 Nov 2024

Mercedes-Benz अपनी नई परफॉर्मेंस सेडान AMG C 63 S E Performance को 12 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी

इस कार में अत्याधुनिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो न केवल पावरफुल है, बल्कि इसे इको-फ्रेंडली भी बनाती है

Mercedes-AMG C 63 S E Performance में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा

ये कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है

Mercedes-AMG C 63 S E Performance में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए जो इसमें एलईडी लाइट्स, स्पोर्टी बॉडी किट, 20-इंच अलॉय व्हील्स जैसे कई फीचर्स मिलते है

इसमें MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, नई पीढ़ी की AMG परफॉर्मेंस सीट्स और विशेष AMG ग्राफिक्स भी मौजूद हैं

भारत में मर्सिडीज की मौजूदा परफॉर्मेंस लग्ज़री सेडान C43 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 98.25 लाख रुपये है

वही नई AMG C 63 S E Performance की कीमत करीब 5 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के एक्स-शोरूम के आस पास हो सकती है