11 Dec 2024
MG Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Cyberster को पेश किया है
यह कार 570 किमी की रेंज, 528bhp की पावर और शानदार टेक्नोलॉजी से लैस है
कंपनी इस कार की लॉन्चिंग 2025 में होने वाली है भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो से भारत में डेब्यू करने वाली है
कंपनी की 1960 के दशक की प्रसिद्ध MG B Roadster को ट्रिब्यूट है ये नई कार एक इलेक्ट्रिक टू-सीटर रोडस्टर है
MG Cyberster का डिजाइन बेहद आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक है और इसमें रेट्रो स्टाइलिंग क्यूज के साथ एक स्लिक और लो-स्लंग प्रोफाइल दिया गया है
वही खास रियर डिफ्यूज़र और तीर के आकार की टेललाइट्स इस कार को एक स्पोर्ट्स कार का लुक देती हैं
इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक रोडस्टर में इलेक्ट्रिक कैंची डोर हैं, जो कार के अनोखे डिजाइन को और भी बेमिसाल बनाते हैं
यह कार केवल 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है
इस इलेक्ट्रिक कार में 77kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 570 किमी की रेंज प्रदान करती है