17 Mar 2025
महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV XUV700 का स्पेशल ईबोनी एडिशन लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 19.64 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है
इस नए एडिशन में पहले से भी ज्यादा प्रीमियम और अग्रेसिव डिज़ाइन के साथ शानदार फीचर्स दिए गए हैं
XUV700 के इस नए एडिशन में Stealth Black कलर दिया गया है, जो मेटैलिक फिनिश के साथ आता है
SUV के ग्रिल, स्किड प्लेट्स, अलॉय व्हील्स और इंटीरियर को ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है
XUV700 Ebony Edition के फ्रंट लुक को ज्यादा अग्रेसिव बनाने के लिए इसे ब्लैक ग्रिल के साथ सिल्वर-ग्रे स्किड प्लेट दी गई है
इस एडिशन में 18-इंच के ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार और मस्क्युलर लुक देते हैं
XUV700 Ebony Edition को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है जो 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन है
इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर है