19 Mar 2025
जीप इंडिया ने अपनी दमदार जीप कंपास का नया सैंडस्टॉर्म एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है
खास बात यह है कि इस नए एडिशन की कीमत इसके बेस मॉडल से 50,000 रुपए ज्यादा रखी गई है
यह एडिशन भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स और मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड व लॉन्गिट्यूड (O) वैरिएंट्स में उपलब्ध है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआत 19.49 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की 27.33 लाख रुपये तक जाती हैं
वही बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें बाहर की तरफ बोनट और साइड पर कस्टम, सैंडस्टॉर्म थीम वाले डिकल्स और फ्रंट फेंडर के ऊपर सैंडस्टॉर्म बैज दिया गया है
वही फीचर्स की बात करें तो इसमें नए सीट कवर, प्रोग्रामेबल एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट और रियर डैश कैम, नए फ्लोर मैट के साथ आती है
वही कंपनी ने इसमें 8.4-इंच टचस्क्रीन, 17-इंच का अलॉय व्हील और एलईडी रिफ्लेक्टर हेडलाइट्स के साथ इसको ग्राहक खरीद सकते है
वही इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा के साथ आती है