30 Dec 2024
टोयोटा कैमरी का नया स्पेशल एडिशन ग्लोरियस एडिशन चीनी बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पेश किया गया है
कंपनी ने इस कार की कीमत 202,800 युआन (करीब 23.73 लाख रुपए) रखी गई है, जो इसे हाई-एंड प्रीमियम कार बन जाती है
कंपनी ने इस कार में वर्जन सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस किया गया है
इस नए एडिशन में मैट ग्रे बॉडी कलर फिनिश में आती है, जो इसे अन्य मॉडल्स से अलग बनाती है
वही बूट पर ब्लैक-आउट टोयोटा का लोगो और कैमरी ब्रांडिंग इसके लुक को और शानदार बनाते हैं
साथ ही कंपनी ने इसमें 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिए हैं, जो सड़क पर एक डोमिनेंट लुक देते हैं
फीचर्स की बात करें तो इसमें डायनाडियो साउंड सिस्टम और डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले - एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए - हेड-अप डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स से लैस है
टोयोटा ने हाल ही में भारत में 9वीं जनरेशन की कैमरी को पेश किया था जिसकी कीमत -शोरूम कीमत 48 लाख रुपए है