Toyota Camry Glorious Edition

लॉन्च हुआ टोयोटा कैमरी का नया एडिशन, देखें फीचर्स और डिजाइन

Haribhoomi

30 Dec 2024

Toyota Camry Glorious Edition

टोयोटा कैमरी का नया स्पेशल एडिशन ग्लोरियस एडिशन चीनी बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पेश किया गया है

Toyota Camry Glorious Edition

कंपनी ने इस कार की कीमत 202,800 युआन (करीब 23.73 लाख रुपए) रखी गई है, जो इसे हाई-एंड प्रीमियम कार बन जाती है

Toyota Camry Glorious Edition

कंपनी ने इस कार में वर्जन सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस किया गया है

Toyota Camry Glorious Edition

इस नए एडिशन में मैट ग्रे बॉडी कलर फिनिश में आती है, जो इसे अन्य मॉडल्स से अलग बनाती है

Toyota Camry Glorious Edition

वही बूट पर ब्लैक-आउट टोयोटा का लोगो और कैमरी ब्रांडिंग इसके लुक को और शानदार बनाते हैं

Toyota Camry Glorious Edition

साथ ही कंपनी ने इसमें 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिए हैं, जो सड़क पर एक डोमिनेंट लुक देते हैं

Toyota Camry Glorious Edition

फीचर्स की बात करें तो इसमें डायनाडियो साउंड सिस्टम और डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले - एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए - हेड-अप डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स से लैस है

Toyota Camry Glorious Edition

टोयोटा ने हाल ही में भारत में 9वीं जनरेशन की कैमरी को पेश किया था जिसकी कीमत -शोरूम कीमत 48 लाख रुपए है