21 Feb 2025
TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी लोकप्रिय मॉडर्न-रेट्रो बाइक TVS RONIN 2025 को लॉन्च कर दिया है
इस बार कंपनी ने इस बाइक को और ज्यादा स्टाइलिश, सेफ और एडवांस बनाया है, जिससे यह सीधे रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी
नए मॉडल में दो शानदार कलर ऑप्शन – ग्लेसियर सिल्वर और चॉरकोल एम्बर पेश किए गए हैं
इसके मिड वैरिएंट में अब डुअल-चैनल ABS, बेहतर ब्रेकिंग और अपग्रेडेड सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं
कंपनी ने इस बाइक को तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है और इसमें 225.9cc इंजन से लैस किया है
बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआत 1.35 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की 1.59 लाख तक जाती है
कंपनी इस बाइक में GTT तकनीक के साथ जोड़ा है जो ट्रैफिक में बिना झटकों के स्मूथ राइडिंग का एक्सपीरियंस देती है
बात करें फिचार्स की तो इसमें डुअल चैनल ABS सिस्टम के साथ आती है और स्लिपर क्लच एंड असिस्ट क्लच मिलता है