MG Hector और Astor का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत

28 Sep 2024

MG मोटर इंडिया ने दो नए लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है जो MG हेक्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन और MG एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन है

बात करें डिजाइन की तो इसमें MG हेक्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन को डुअल टोन प्रिसटाइन व्हाइट और ब्लैक पेंट स्कीम और MG एस्टर ब्लैकस्टॉर्म को भी ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम और रेड एलिमेंट्स के साथ लॉन्च किया है

फीचर्स की बात करें तो इसमें कार में 14-इंच का पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स से लैस किया है

वही इंजन की बात करे तो MG हेक्टर स्नोस्टॉर्म को दो इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया है जो 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर का मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन है

बात करें MG एस्टर ब्लैकस्टॉर्म के इंटीरियर में भी ब्लैक और रेड थीम का इस्तेमाल किया है और इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स से लैस किया है

MG एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है और ये 8-स्पीड CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है

MG हेक्टर स्नोस्टॉर्म का मुकाबला टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 और  MG एस्टर ब्लैकस्टॉर्म का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों के साथ होने वाला है