27 Mar 2025
Yamaha ने 2025 MT-03 और MT-25 को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो पहले से ज्यादा स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और पावरफुल हैं
Yamaha ने अपनी इन नई बाइक्स को जापानी बाजार में लॉन्च कर दिया है जो पहले से ज्यादा दमदार फीचर्स से लैस किया है
कंपनी ने इसकी कीमत 6,25,000 येन यानी की 3.59 लाख और 5,75,000 येन यानी की 3.31 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है
नई MT-03 को पहले से ज्यादा शार्प और अग्रेसिव लुक दिया गया है और इस बाइक को स्ट्रीटफाइटर कैटेगरी में दमदार फीचर्स है
कंपनी ने इसको तीन कलर में लॉन्च किया है जो Matte Light Gray Metallic, Deep Purplish Blue Metallic और Matt Dark Gray Metallic है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 321cc और 249cc लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्विन सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है
कंपनी ने इसके इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है
बात करें इसके फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें Y-कनेक्ट ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB टाइप-A चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है
कंपनी ने दोनों ही बाइक में 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए है जो 110-सेक्शन और पीछे 140-सेक्शन ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं