देखिये फैमिली के लिए सबसे सस्ती कारें, माइलेज भी 34Km से ज्यादा का

25 Nov 2024

सबसे पहले बात करें मारुति ऑल्टो K10 ये देश की सबसे सस्ती और भरोसेमंद कारों में से एक है

कंपनी इस कार के लिए ये दावा करती है ये पेट्रोल में 24.39 kmpl और CNG में 33.85 km/kg तक का माइलेज दे सकती है

कंपनी ने इसमें 998cc के इंजन से लैस किया है और कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है

इसके बाद नाम आता है मारुति एस-प्रेसो का इसको "माइक्रो SUV" के रूप में जाना जाता है

इसकी कीमत 4.26 लाख रुपए से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपए तक जाती है

कंपनी के दावे के अनुसार पेट्रोल में 24.12 kmpl और CNG में 32.73 km/kg तक का माइलेज दे सकती है

इसके बाद मारुति सेलेरियो का नाम आता है ये स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है

इसकी कीमत भी 4.99 लाख रुपए से शुरू होती है और इसका भी पेट्रोल में 25.24 kmpl और CNG में 34.43 km/kg तक का माइलेज मिलता है

रेनो क्विड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है ये भी आपके लिए एक शानदार विकल्प शामिल हो सकती है

इसकी कीमत भी 4.70 लाख रुपए से शुरू होती है और कंपनी के दावे के अनुसार इसका माइलेज 21.46 kmpl तक मिल सकता है