लॉन्च हुई स्कोडा न्यू कोडियाक 2025, जानिए फीचर्स और कीमत
- लॉन्च हुई स्कोडा न्यू कोडियाक 2025, जानिए फीचर्स और कीमत
- स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई जनरेशन स्कोडा कोडियाक 2025 को शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च कर दिया है
- कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपए से शुरू होती है
- कंपनी ने स्कोडा कोडियाक 2025 को दो शानदार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो स्पोर्टलाइन और एल&के है
- नई कोडियाक में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 201bhp की दमदार पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है
- इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और एडवांस्ड 4x4 ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है
- इसका माइलेज भी शानदार है, जो 14.86 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मिलता है, जो इस सेगमेंट में काफी अच्छा माना जाता है
- नई जनरेशन कोडियाक की लंबाई को 61mm तक बढ़ाया गया है, जिससे केबिन में अब और भी ज्यादा स्पेस मिलता है
- स्कोडा न्यू कोडियाक 2025 का इंटीरियर अब पहले से ज्यादा लग्जरी और टेक्नोलॉजी से भरपूर हो गया है
- स्कोडा के 'सिम्पली क्लेवर' फीचर्स जैसे डोर-बिन्स, डबल-साइडेड बूट मैट, और स्लाइडिंग सेकेंड रो सीट्स कार को और भी शानदार बनाता है
लॉन्च हुई स्कोडा न्यू कोडियाक 2025, जानिए फीचर्स और कीमत
लॉन्च हुई स्कोडा न्यू कोडियाक 2025, जानिए फीचर्स और कीमत
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS