Skoda Kodiaq

स्कोडा मार्च 2025 में लॉन्च करेगी नई प्रीमियम SUV कार, देखें पूरी जानकारी

Haribhoomi

11 Nov 2024

Skoda Kodiaq

स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में सब-4 मीटर SUV काइलक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है

Skoda Kodiaq

अब कंपनी इसके बाद जल्द ही नई SUV, स्कोडा कोडियाक RS को भारतीय बाजार में मार्च 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

Skoda Kodiaq

हालांकि कंपनी ये खुलासा कर दिया है की इस कार की लॉन्च मार्च 2025 में होने वाली है और कीमतों का खुलासा मई 2025 में होगा

Skoda Kodiaq

स्कोडा कोडियाक RS के इंटीरियर को खास ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जिसमे डुअल-टोन इंटीरियर थीम दी गई है

Skoda Kodiaq

वही इसके फीचर्स में 10-इंच का वर्चुअल कॉकपिट और 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया में जो केबिन को आकर्षक बनाता है

Skoda Kodiaq

साथ ही इसमें ऑटो-डिमिंग IRVM और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी शामिल है, जो ड्राइविंग के दौरान एक अलग अनुभव प्रदान करेगा

Skoda Kodiaq

बात करें इसके इंजन की तो स्कोडा कोडियाक RS में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है साथ ही 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आता है

Skoda Kodiaq

वही बात करें कीमत तो इसकी स्कोडा कोडियाक RS की अनुमानित कीमत 40-45 लाख रुपये के आस पास हो सकती है