27 Mar 2025
सुजुकी इंडिया ने अपने पॉपुलर मैक्सी-स्कूटर सुजुकी बर्गमैन 125 को 2025 वेरिएंट में अपडेट कर दिया है
यह स्कूटर स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में पहले से ज्यादा एडवांस हो गया है
इसमें नया मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू कलर और OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेटेड इंजन दिया गया है
सुजुकी बर्गमैन 125 का डिज़ाइन में शार्प और अग्रेसिव लुक, बड़ा फ्रंट फेसिया और अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है
2025 Suzuki Burgman 125 में 124cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो दमदार परफॉर्मेंस देता है
सुजुकी ने इस स्कूटर को बेहतरीन ब्रेकिंग और सस्पेंशन सेटअप के साथ पेश किया है, जो इसे स्मूथ और कंफर्टेबल राइडिंग का अनुभव देता है
कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जो Burgman Street और Burgman EX है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत 95,800 रुपए है और टॉप मॉडल की 1,16,200 रुपए है
भारतीय बाजार में 2025 Suzuki Burgman 125 का मुकाबला TVS Jupiter 125, Honda Activa 125 और Aprilia SXR 125 से हो सकता है