Tata Nexon CNG Red Dark

टाटा ने लॉन्च की नई CNG कार! दमदार फीचर्स के साथ 17Km से ज्यादा का माइलेज भी

Haribhoomi

30 Jan 2025

Tata Nexon CNG Red Dark

टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है

Tata Nexon CNG Red Dark

कंपनी ने इस कार की कीमत 12.70 लाख रुपए से शुरूआत होती है और 13.69 तक जाती है

Tata Nexon CNG Red Dark

कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जो फियरलेस+ PS, क्रिएटिव+ PS और क्रिएटिव+ S है

Tata Nexon CNG Red Dark

कीमत की बात करें तो क्रिएटिव+ S की 12.70 लाख, क्रिएटिव+ PS की 13.70 लाख और फियरलेस+ PS की 13.70 लाख है

Tata Nexon CNG Red Dark

टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस कार को पेश किया था, और अब इसे ऑफिशियली भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है

Tata Nexon CNG Red Dark

नई नेक्सन CNG रेड डार्क एडिशन में कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है

Tata Nexon CNG Red Dark

टाटा ने इस कार में रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेड सिलाई और पियानो ब्लैक इंटीरियर ट्रिम मिलता है

Tata Nexon CNG Red Dark

नेक्सन CNG रेड डार्क में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 98.5bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है

Tata Nexon CNG Red Dark

कंपनी के दावे के अनुसार ये 17.44 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है