टाटा पंच हुई टैक्स फ्री, इतने लाख रुपए की हो रही बचत! देखें
- टाटा पंच हुई टैक्स फ्री, इतने लाख रुपए की हो रही बचत! देखें
- अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हो तो टाटा पंच पर मिलने वाले टैक्स फ्री डील का फायदा उठा सकते है
- यह ऑफर खासतौर पर CSD कैंटीन से कार खरीदने वालों ग्राहकों के लिए है
- CSD पर आपको केवल 14% GST देना होता है, जो आमतौर पर 28% होता है
- CSD से सिर्फ भारतीय जवानों के लिए ये सुविधा मिलती है उनके परिवारों को रियायती दरों पर सामान और सेवाएं उपलब्ध कराने का काम करता है
- टाटा पंच के बेस मॉडल प्योर वैरिएंट CSD में यह 5.60 लाख रुपए में उपलब्ध है, जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है
- इसका मतलब है कि इस मॉडल पर टैक्स के करीब 53,000 रुपए तक की बचत हो जाती है, वही दूसरे वेरिएंट में ये बचत 1.30 लाख तक जा सकती है
- भारत में 34 CSD डिपो मौजूद हैं, जो अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, और अन्य प्रमुख शहरों में स्थित हैं
- टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 86 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
- फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स से लैस है
टाटा पंच हुई टैक्स फ्री, इतने लाख रुपए की हो रही बचत! देखें
टाटा पंच हुई टैक्स फ्री, इतने लाख रुपए की हो रही बचत! देखें
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS