अर्टिगा और इनोवा को टक्कर देने आ रही हैं ये 3 सस्ती 7 सीटर कारें!, देखें पूरी डिटेल्स

25 Oct 2024

भारतीय कार बाजार में 7-सीटर वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है

निसान इंडिया भारतीय बाजार में एक नई 7-सीटर कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने जा रही है, जो रेनो ट्राइबर पर आधारित होगी। इसकी डिजाइन कुछ हद तक निसान मैग्नाइट जैसी हो सकती है

इस कार में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 71bhp पावर और 96Nm का टॉर्क देगा।

इस MPV का इंटीरियर भी काफी आरामदायक होने वाला है और यह एक किफायती फैमिली कार साबित हो सकती है

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए किआ इंडिया भी अपनी 7-सीटर MPV, किआ कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है।

किआ कैरेंस EV की अनुमानित कीमत बाजार में अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में कम होगी

मारुति सुजुकी भी एक नई कॉम्पैक्ट 7-सीटर MPV लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो जापान-स्पेक स्पैसिया पर आधारित होगी

इसे Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो स्विफ्ट और अन्य मारुति मॉडल्स में पहले से ही इस्तेमाल हो रहा है।

इसकी शुरुआती कीमत भी लगभग 6 से 7 लाख रुपए हो सकती है