Kia Syros

फरवरी 2025 में लॉन्च हो सकती हैं ये 4 शानदार कारें, देखें पूरी खबर

Haribhoomi

01 Feb 2025

 Kia Syros

ऑटो एक्सपो 2025 में कई गाड़ियों को पेश किया गया और अब फरवरी 2025 में कुछ शानदार कारों की लॉन्चिंग होने जा रही है

 Kia Syros

सबसे पहले बात करें Kia Syros की तो कंपनी ने इस कार को दिसंबर 2024 में अनवील किया गया था और अब फरवरी में इसकी कीमतों का खुलासा किया जाएगा

 Kia Syros

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस है

Audi RS Q8 Performance

इसके बाद नाम आता है Audi RS Q8 Performance का कंपनी इसको 17 फरवरी को लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत 2 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपए हो सकती है

Audi RS Q8 Performance

बात करें फीचर्स की तो ये सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी तक जा सकती है

 Kia Syros

वही साथ में इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, फोर-ज़ोन ऑटो AC, 17-स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस कर सकती है

MG M9

इसके बाद नाम आता है MG M9 का कंपनी इस कार को फरवरी में लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत भी 40-50 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए के आस पास हो सकती है

MG M9

कंपनी इसमें 90 kWh का बैटरी पैक दे सकती है जिसको फुल चार्ज करने पर 430 किमी की रेंज मिल सकती है

MG Cyberster

इसके बाद नाम आता है पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster का कंपनी इसको फरवरी में लॉन्च कर सकती है