20 Dec 2024
सिट्रोन इंडिया ने अपनी लोकप्रिय SUV बेसाल्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट की घोषणा की है
यह ऑफर दिसंबर के शेष दिनों तक लागू रहेगा और ग्राहक को 80,000 रुपए तक की भारी छूट का फायदा मिल सकता है
हालांकि ये ऑफर अलग अलग वेरिएंट पर अलग हो सकता है इसमें चार वेरिएंट यू, प्लस, मैक्स और मैक्स डुअल टोन है
इस दमदार SUV का सीधा मुकाबला टाटा कर्व जैसे प्रीमियम मॉडलों से होता है
सिट्रोन बेसाल्ट का डिज़ाइन बेहद आकर्षक और प्रीमियम है और इसका फ्रंट लुक सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से प्रेरित है
वही इसमें DRL, हेडलैंप क्लस्टर, ग्रिल और एयर इनटेक की प्लेसमेंट इसे स्टाइलिश और मॉडर्न बनाती है
बात करे इसकी कीमत की तो इसमें 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है और 13.95 लाख तक जाती है
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह SUV भारत NCAP में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है
ऑफर की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें