हुंडई की ये कार फिर बनी बिक्री में नंबर-1, देखें पूरी डिटेल्स

11 Nov 2024

पिछले महीने में डॉमेस्टिक मार्केट में हुंडई इंडिया को कुल 55,568 नए ग्राहक मिले है

बिक्री के हिसाब से एक बार फिर हुंडई क्रेटा कंपनी की टॉप-सेलिंग कार बन गयी है

बता दें कि बीते महीने हुंडई क्रेटा ने 34 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,497 यूनिट एसयूवी की बिक्री की

जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में हुंडई क्रेटा को कुल 13,077 नए ग्राहक मिले थे

कंपनी ने जनवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था जिसके बाद लगातार ग्राहकों का शानदार रिस्पांस इस एसयूवी को मिल रहा है

हुंडई वेन्यू ने बीते महीने 6 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,901 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है

वही तीसरे नंबर पर हुंडई एक्सटर रही और इस दौरान 20 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 7,127 यूनिट कार की बिक्री की

वही चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई ग्रैंड i10 Nios रही है 5 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 6,235 यूनिट कार की बिक्री की है

पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई i20 रही और हुंडई i20 ने बीते महीने 26 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,354 यूनिट कार की बिक्री की है