हुंडई की ये दमदार कार हुई टैक्स फ्री! ग्राहकों को होगा 1.33 लाख रुपये का तगड़ा फायदा
- हुंडई की ये दमदार कार हुई टैक्स फ्री! ग्राहकों को होगा 1.33 लाख रुपये का तगड़ा फायदा
- भारत की सबसे लोकप्रिय SUV हुंडई क्रेटा को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से भी खरीद सकते है और बड़ी छुट का फायदा उठा सकते है
- CSD से देश के जवानों और उनके परिवार ही यहां से खरीद सकते है और इस पर 14% लगता है, जो सिविल शोरूम के 28% टैक्स के मुकाबले आधा है
- CSD से कार खरीदने वालों को लगभग 1.33 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है
- हुंडई क्रेटा के सभी प्रमुख वैरिएंट्स यहां उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार सही मॉडल चुन सकते हैं
- क्रेटा 1.5 CRDI MT SX Tech की CSD कीमत 16,21,924 है और वही इसकी सिविल कीमत 17,55,700 रुपए है
- बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल है
- वही साथ में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स जैसे कई शामिल है
- ग्राहक CSD अधिकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं और वहां से पूरी जानकारी प्राप्त करें
हुंडई की ये दमदार कार हुई टैक्स फ्री! ग्राहकों को होगा 1.33 लाख रुपये का तगड़ा फायदा
हुंडई की ये दमदार कार हुई टैक्स फ्री! ग्राहकों को होगा 1.33 लाख रुपये का तगड़ा फायदा
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS