ट्रायंफ की इस मोटरसाइकिल ने मचाया धमाल, बिक्री में बनी नंबर-1

28 Sep 2024

भारतीय बाजार में 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का एकतरफा दबदबा बना हुआ है लेकिन ट्रायंफ 400 ने कमाल कर दिया है

2024 के अगस्त महीने में बिक्री के आंकड़ों ने साबित कर दिया कि ट्रायंफ 400 ने बाजार में तहलका मचा दिया है

ट्रायंफ ने अगस्त 2024 में 3,328 यूनिट्स की बिक्री के साथ 400cc सेगमेंट में पहला स्थान प्राप्त किया

वही अगस्त 2023 में ट्रायंफ की 3,204 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल की वृद्धि ने इसे नंबर 1 बना दिया है

वही बजाज पल्सर 400 जो हमेशा से भारतीय युवाओं की पहली पसंद रही है जिसकी अगस्त 2024 में इस मॉडल की 2,516 यूनिट्स की बिक्री हुई

2023 में इसने 2,600 यूनिट्स की बिक्री की थी लेकिन फिर भी 400cc सेगमेंट में दूसरा स्थान हासिल किया है

वही बात करें केटीएम 390 की तो कंपनी ने पिछले महीने कुल 711 यूनिट्स बेची जो पिछले साल की तुलना में इसमें 16.80% की गिरावट आई है

इसके बाद बजाज की डोमिनार 400 को भी हाईवे परफॉर्मेंस और लम्बी यात्राओं के लिए पसंद किया जाता है और इस महीने कुल 703 यूनिट्स की बिक्री हुई है

वही 2023 में इसने 780 यूनिट्स बेची थीं जो इस साल इसमें 9.87% की गिरावट दर्ज की गई