टोयोटा वेलफायर बनी भारत की नई लग्जरी किंग ,7-सीटर सेगमेंट में मचाई धूम
- टोयोटा वेलफायर बनी भारत की नई लग्जरी किंग ,7-सीटर सेगमेंट में मचाई धूम
- टोयोटा वेलफायर लग्जरी कारों के सेगमेंट में इस कार ने 2024-25 में जबरदस्त 1,155 यूनिट्स की बिक्री कर नंबर-1 पोजीशन कब्जा किया है
- इसकी लोकप्रियता का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ा है कि यह कार अब बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बन गई है
- टोयोटा वेलफायर ने भारतीय बाजार में जिस तरह की ग्रोथ दर्ज की है, वह काबिले तारीफ है
- पिछले वित्तीय वर्ष में जहां केवल 400 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल 1,155 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने 189% की अविश्वसनीय वृद्धि दिखाई है
- टोयोटा वेलफायर एक चलता-फिरता फाइव-स्टार होटल या प्राइवेट जेट का अनुभव देती है
- इस कार में दो शानदार वेरिएंट्स उपलब्ध हैं — Hi और VIP Executive Lounge है
- खास बात यह है कि VIP Executive Lounge वेरिएंट की कीमत 1.33 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है
- टोयोटा वेलफायर में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कुल 193 हॉर्सपावर और 240Nm टॉर्क जनरेट करता है
- कंपनी के मुताबिक वेलफायर 19.28 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है, जो इस सेगमेंट में एक बड़ा प्लस पॉइंट है
टोयोटा वेलफायर बनी भारत की नई लग्जरी किंग ,7-सीटर सेगमेंट में मचाई धूम
टोयोटा वेलफायर बनी भारत की नई लग्जरी किंग ,7-सीटर सेगमेंट में मचाई धूम
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS