देश की पहली CNG मोटरसाइकिल की सेल्स में शानदार उछाल, देखें जानकारी

28 Sep 2024

बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल ने बाजार में एक नई धूम मचाई है

अगस्त 2024 के सेल्स आंकड़ों को देखें तो इस CNG मोटरसाइकिल की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है

रिपोर्ट्स के अनुसार अभी पुरी भारत में इस बाइक की बिक्री नही हो रही है इसके बावजूद लोकप्रियता देखने को मिल रही है

अगस्त 2024 में बजाज की इस नई CNG मोटरसाइकिल की 9,215 यूनिट बिकीं

इसी ये बाइक पिछले महीने कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही थी

बजाज देश के अंदर कुल 7 मॉडल बेच रही है। फ्रीडम ने CT, एवेंजर और डोमिनार को पीछे छोड़ दिया

कंपनी को ये भी उम्मीद है की आने वाले फेस्टिवल सीजन में इसकी बिक्री के ज्यादा होने का अनुमान है

बजाज की इस फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल को एक दमदार 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस किया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलता है

इसमें एक 2 किलोग्राम का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है, जो इसे 100Km प्रति किलोग्राम CNG का माइलेज देता है