Triumph Speed ​​Twin 1200 RS

ट्रॉयम्फ ने लॉन्च की 2 नई दमदार बाइक, देखें फीचर्स और इंजन

Haribhoomi

30 Jan 2025

Triumph Speed ​​Twin 1200 RS

ट्रॉयम्फ ने हाल ही में भारत में दो नई बाइक को लॉन्च किया है जो स्पीड ट्विन 1200 और स्पीड ट्विन 1200 RS है

Triumph Speed ​​Twin 1200 RS

कंपनी दमदार इंजन, नए LCD और TFT डिस्प्ले, और एडवांस नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ ये बाइक भारत के प्रीमियम सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार हैं

Triumph Speed ​​Twin 1200 RS

ट्रॉयम्फ ने अपनी स्पीड ट्विन 1200 सीरीज में 1200cc का दमदार इंजन दिया है, जो 105PS की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

Triumph Speed ​​Twin 1200 RS

इन बाइक्स में Optimised Cornering ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और कई एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो आपकी राइडिंग को और भी ज्यादा सेफ और कंफर्टेबल बनाते हैं

Triumph Speed ​​Twin 1200 RS

ट्रॉयम्फ ने इन बाइक्स में क्लासिक थीम के साथ मॉडर्न डिजाइन को शानदार तरीके से मिक्स किया है

Triumph Speed ​​Twin 1200 RS

स्पीड ट्विन 1200 सीरीज में पहली बार Triumph Shift Assist फीचर दिया गया है, जिससे अप और डाउन शिफ्टिंग और भी स्मूथ हो जाती है

Triumph Speed ​​Twin 1200 RS

ग्राहक स्पीड ट्विन 1200 को दो कलर विकल्प में जो Crystal White और Carnival Red है और RS को Baja Orange और Sapphire Black कलर विकल्प में खरीद सकते है

Triumph Speed ​​Twin 1200 RS

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत स्पीड ट्विन 1200 की 12,75,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और स्पीड ट्विन 1200 RS की 15,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है