दशहरे से पहले लॉन्च होंगी दो नई दमदार कारें, देखें पूरी जानकारी

07 Oct 2024

BYD भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है

BYD ने घोषणा की है कि वह अपनी नई eMAX7 इलेक्ट्रिक MPV को भारत में लॉन्च करेगी

eMAX7 को छह और सात सीटों के विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा, जो इसे बड़े परिवार के लिए एक शानदार हो सकती है

इस MPV की बुकिंग 21 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है और आधिकारिक लॉन्च 8 अक्टूबर को किया जाएगा

रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को एक बार फुल चार्ज में 500 से ज्यादा की रेंज हो सकती है

मर्सिडीज भी अपनी नई E-Class LWB (Long Wheelbase) कार को 9 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी

मर्सिडीज E-Class की यह लंबी व्हीलबेस वाली वर्जन पहले से ही लग्जरी सेगमेंट में काफी पॉपुलर है

E-Class LWB को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अल्ट्रा-लग्जरी, अधिक लेगरूम और एक शक्तिशाली परफॉर्मेंस की उम्मीद है

कीमत की बात करें तो BYD eMAX7 की कीमत 30 लाख रुपये और Mercedes E-Class LWB की कीमत 80 लाख रुपये के आस पास हो सकती है