Ultraviolet Tesseract

लॉन्च होते ही ग्राहकों के दिलों में छा गया अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट, मिली 50 हजार से ज्यादा बुकिंग

Haribhoomi

23 Mar 2025

Ultraviolet Tesseract

हाल ही में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ने धमाकेदार एंट्री मारी है

Ultraviolet Tesseract

लॉन्च होते ही इस स्कूटर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और मात्र कुछ ही समय में 50,000 से अधिक बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया

Ultraviolet Tesseract

टेसेरैक्ट की शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये थी, लेकिन पहले स्लॉट की बुकिंग पूरी होने के बाद कंपनी ने अतिरिक्त 30,000 बुकिंग के लिए इसकी कीमत बढ़ा दी है

Ultraviolet Tesseract

इस स्कूटर को खरीदने के लिए ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुकिंग कर सकते हैं

Ultraviolet Tesseract

इसका वेटिंग पीरियड लंबा हो सकता है क्योंकि कंपनी ने घोषणा की है कि टेसेरैक्ट की डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी

Ultraviolet Tesseract

कंपनी ने इस स्कूटर को तीन विकल्प में आती है जो डेजर्ट सैंड, सोनिक पिंक और स्टील्थ ब्लैक है

Ultraviolet Tesseract

वही कंपनी ने अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट को तीन बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया है जो 3.5 kWh, 5 kWh और 6 kWh है

Ultraviolet Tesseract

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें एलईडी हेडलैम्प्स, फ्लोटिंग DRLs और बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है

Ultraviolet Tesseract

अल्ट्रावायलेट ने टेसेरैक्ट में सेफ्टी के लिए 14-इंच के पहियों के साथ आता है और आगे व पीछे दोनों ओर डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है