लॉन्च हुई अपडेटेड सिट्रॉएन एयरक्रॉस SUV, देखें फीचर्स और कीमत

01 Oct 2024

सिट्रॉएन इंडिया ने 30 सितंबर को इस SUV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया

एयरक्रॉस की कीमत ₹8.49 लाख से शुरू होती है, और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹14.35 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तक जाती है

इस SUV को 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी 8 अक्टूबर से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी

सिट्रॉएन एयरक्रॉस SUV की डिज़ाइन की बात करे तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स जैसे अपडेटेड एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं

इसमें 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और ऑटो-फोल्डिंग फंक्शन मिलने वाले है

कंपनी ने इसमें सिट्रॉएन एयरक्रॉस SUV में 10.2-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है

सिट्रॉएन ने अपनी इस नई SUV में सेफ्टी के लिए  6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग सेंसर मिलते है

सिट्रॉएन एयरक्रॉस में 1.2-लीटर का नया 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है

सिट्रॉएन एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, MG एस्टर, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगुन जैसी कारों से होता है