14 Nov 2024
कंपनी इस स्कूटर को नए 310cc इंजन के साथ 2025 Vespa GTS 310 के साथ लॉन्च करने का प्लान बना रहा है
कंपनी ने इस बार EICMA शो में Piaggio ने मिलान में अपनी सबसे पावरफुल Vespa के साथ धमाकेदार एंट्री मारी है
वेस्पा GTS 310 में पावर और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए इसे एक नए और बड़े 310cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस किया गया है
यह इंजन पुराने 278cc HPE (हाई-परफॉर्मेंस इंजन) का नया वर्ज़न है, जिसमें पावर और माइलेज को अपग्रेड किया गया है
Vespa GTS 310 को और भी पावरफुल बनाने के लिए Piaggio ने इसमें एक नया ECU और इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्टर शामिल किया है
Euro 5+ एमिशन नॉर्म्स का पालन करते हुए Vespa GTS 310 पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है
स्कूटर में ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जो मुश्किल सड़कों पर राइडिंग को सुरक्षित बनाते हैं
टूरिंग स्कूटर के रूप में Vespa GTS 310 ने कई नए कॉम्फर्ट फीचर्स को शामिल किया है और इसमें नया मॉडल आरामदायक सीट ऑप्शन भी दिया है
यह स्कूटर दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है जो GTS Super और GTS SuperSport है