27 Mar 2025
यामाहा ने हाल ही में 2025 Yamaha XSR125 और 2025 Yamaha XSR900 को नए डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है
इन बाइक्स में न केवल नए कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं, बल्कि परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स में भी बेहतरीन सुधार किया गया है
नई Yamaha XSR125 एक आकर्षक नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल है जो ग्राहक स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों को प्राथमिकता देते हैं
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें LED हेडलाइट, TFT डिस्प्ले और LED टेललाइट जैसे कई फीचर्स से लैस है
कंपनी ने इसको दो कलर में पेश किया है जो सिल्वर और ब्राउन को दिया गया है इससे पहले ये सिर्फ ब्लैक कलर में ही आती थी
बात करें इसके इंजन की तो 2025 Yamaha XSR125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस किया गया है
अब बात करें 2025 Yamaha XSR900 एक दमदार नियो-रेट्रो नेकेड बाइक है, जिसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हाई परफॉर्मेंस इंजन दिया गया है
Yamaha XSR900 के फीचर्स की तो बात करें तो इसमें नया TFT डिस्प्ले, 6-एक्सिस IMU, KYB फुली-एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, रिवाइज्ड हैंडलबार शेप, नया सीट कशनिंग जैसे कई अपडेट दिया है
वही 2025 Yamaha XSR900 की बात करें तो इसमें पुराना ही 888cc, तीन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है