टाटा की इस दमदार इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा 85,000 की बचत का मौका, देखें

11 Jan 2025

टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को एक जबरदस्त तोहफा दिया है जिसमे MY24 और MY25 टियागो ईवी पर भारी छुट मिल रही है

इस शानदार ऑफर में ग्राहकों को 85,000 रुपए तक की बचत हो सकती है जो 'ग्रीन बोनस' और 'एक्सचेंज / स्क्रैपेज बोनस' के रूप में मिल सकता है

ऑफर की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें

टाटा मोटर्स ने MY24 टियागो ईवी के अलग-अलग वैरिएंट्स पर शानदार डिस्काउंट और बोनस की पेशकश की है

XE और XT वर्जन पर 50,000 का ग्रीन बोनस और 20,000 का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस के रूप में फायदा उठा सकते है

XZ+ और XZ+ Tech Lux वेरिएंट पर 40,000 का ग्रीन बोनस और 20,000 का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस के रूप में ये फायदा उठा सकते है

कंपनी MY25 मॉडल के सभी वर्जन पर 20,000 का ग्रीन बोनस और 20,000 का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस ऑफ़र दिया जा रहा है

ऑफर की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें