shreya

शादी की सालगिरह पर श्रेया घोषाल ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

Haribhoomi

06 Feb 2025

फोटो क्रेडिट: instagram

shreya ghoshal wedding photos

मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल अपने पति के साथ 10वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं, और इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।

shreya ghoshal wedding photos

श्रेया ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की जिसमें वह अपने पति के साथ मंडप में बैठी शादी की रस्में निभा रहीं हैं।

shreya ghoshal wedding photos

इन तस्वीरों में वह पल नजर आ रहा है जब दोनों ने एक-दूसरे को अपनाया था। इन तस्वीरों में कपल काफी खूबसूरत दिख रहा है।

shreya ghoshal wedding photos

पोस्ट के कैप्शन में श्रेया ने लिखा, हमें शादी की 10वीं सालगिरह मुबारक हो। आज भी यह दिन ऐसे याद है जैसे कल की ही बात हो। एक-दूसरे को पाकर मैं बहुत भाग्यशाली हूं।

shreya ghoshal wedding photos

इस सफर में जब हम बड़े हो रहे हैं, तब भी हम अलग-अलग तरीकों से एक-दूसरे के साथ बार-बार प्यार में पड़ते रहते हैं।

  shreya ghoshal wedding photos

श्रेया ने अपने जीवन के सफर में एक-दूसरे के साथ बिताए हर लम्हे और भगवान द्वारा दिए गए आशीर्वाद, खासकर अपने बेटे देवयान के आने के लिए आभार जताया।

 shreya ghoshal wedding photos

याद दिला दें कि श्रेया ने 2015 में अपने चाइल्डहुड फ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी।