Brahmanandam

सबसे अमीर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम के पास है खास वर्ल्ड रिकॉर्ड

Haribhoomi

01 Feb 2025

 Brahmanandam, Brahmanandam net worth, Brahmanandam birthday

साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन ब्रह्मानंदम अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। आज, 1 फरवरी को वह अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं।

 Brahmanandam, Brahmanandam net worth, Brahmanandam birthday

ब्रह्मानंदम का फिल्मी सफर 35 सालों से भी ज्यादा लंबा है, और इस दौरान उन्होंने 1100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

 Brahmanandam, Brahmanandam net worth, Brahmanandam birthday

वह पहले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में फिल्मों में काम किया। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

 Brahmanandam, Brahmanandam net worth, Brahmanandam birthday

ब्रह्मानंदम ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल करने के बाद तेलुगू लिटरेचर में काम किया और बतौर शिक्षक अपने करियर की शुरुआत की।

 Brahmanandam, Brahmanandam net worth, Brahmanandam birthday

थिएटर और मिमिक्री के शौकीन ब्रह्मानंदम ने 1985 में डीडी तेलुगू के 'पकापाकालु' से टेलीविजन शो डेब्यू किया था।

 Brahmanandam, Brahmanandam net worth, Brahmanandam birthday

उनकी लोकप्रियता और सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन स्टार हैं। उनके बाद इस लिस्ट में कपिल शर्मा का नाम आता है।

 Brahmanandam, Brahmanandam net worth, Brahmanandam birthday

ब्रह्मानंदम सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं। इनकी कॉमेडी सिर्फ हंसाती ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में खास जगह बना लेती है।