Meethe Chawal recipe

बसंत पंचमी पर बनाएं पीले मीठे चावल, जानें रेसिपी

Haribhoomi

31 Jan 2025

Meethe Chawal recipe,  Basant panchami 2025

बसंत पंचमी सिर्फ ऋतु परिवर्तन का संकेत नहीं, बल्कि ज्ञान, संगीत और खुशहाली का पर्व भी है। इस साल 2 फरवरी को यह पर्व मनाया जाएगा।

Meethe Chawal recipe,  Basant panchami 2025

इस दिन मां सरस्वती की पूजा में पीले मीठे चावल का भोग चढ़ाने की परंपरा है, जो न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि शुभता का प्रतीक भी माना जाता है।

 Meethe Chawal recipe,  Basant panchami 2025

इस दिन पीले रंग का खास महत्व होता है। पीले मीठे चावल की ये रेसिपी बनाना बहुत आसान है। जानिए इसे कैसे बनाते हैं।

Dry fruits, Meethe Chawal recipe,  Basant panchami 2025

रेसिपी चावल को 40 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। एक पैन में घी गर्म करें और उसमें काजू-बादाम को हल्का सुनहरा भून लें, फिर निकालकर अलग रख दें।

Meethe Chawal recipe,  Basant panchami 2025

उसी पैन में पानी डालें, उसमें केसर मिलाएं। पानी में उबाल आने पर भीगे हुए चावल डालें और धीमी आंच पर पकने दें। जब चावल लगभग पक जाएं, तो उसमें चीनी डालकर धीरे-धीरे मिलाएं।

Meethe Chawal recipe,  Basant panchami 2025

अब इसमें इलायची पाउडर और भूने हुए मेवे डालें। चावल को धीमी आंच पर ढककर 5-7 मिनट तक पकाएं, जब तक कि मिठास पूरी तरह घुल न जाए। तैयार हैं मीठे चावल।