पुरुषों के कान में बालियां पहनने के फायदे

25 Dec 2024

कान लगभग हर कोई छिंदवाता है लेकिन क्या आपको कान में बाली पहनने का फायदा पता है, आइए जानते हैं।

कान में सोने की बाली पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बुरी शक्तियां कभी भी व्यक्ति के करीब नहीं आती हैं।

कान छिंदवाने से मन शांत रहता है। इससे दिमाग में चल रहे नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती है।

ज्योतिष के मुताबिक कान में सोने की बालियां पहनने से गुरु ग्रह की कृपा बरसती है।

सोने की बाली पहनने से आंखों की रोशनी तेज होती है। साथ ही सुनने की क्षमता भी बढ़ती है।

कान छिंदवाने से पुरुषों का मनोबल बढ़ता है और सामाजिक मेलजोल भी बेहतर होता है।

कहा जाता है कि कान छिंदवाने वाले सामान्य लोगों की तुलना में कम बीमार पड़ते हैं।

कान छिदवाने से राहु और केतु ग्रह से जुड़े बुरे प्रभाव खत्म होते हैं। तथा नवग्रहों की स्थिति भी मजबूत होती है।