11 Dec 2024
मध्यप्रदेश की राजाधानी भोपाल में ठंडी के कपड़ें खरीदने के लिए एक से बढ़कर मार्केट है। जहां कपड़ों की खरीदारी मात्र 50 रुपए से की जा सकती हैं।
इन कपड़ों में बेहतरीन ऊनी जैकेट, ट्रेंडी टॉप, स्वेटर, ग्लव्स आदि चीजें शामिल है। इसके अलावा यहां घर-गृहस्थी की भी काफी चीजें देखने को मिल जाएंगी।
यदि आपने अभी तक भोपाल के इन सस्ते मार्केट से शॉपिंग नहीं की हैं, तो एक बार इन जगहों पर जरूर विजिट करें।
इज्तिमा मार्केट यह भोपाल का सबसे सस्ता मार्केट है। यह मार्केट मुख्य तौर सर्दियों में लगता है, जहां कपड़े, जूते-चप्पल आदि कई चीजें 80-90% तक सस्ते दामों पर मिलती है।
न्यू मार्केट न्यू मार्केट भोपाल में काफी फेमस है, जहां कपड़ों की ढेरों वैरायटी मिलती है। सर्दियों के दिनों में यहां से आप फैशनेबल और ट्रेंडी कपड़ों को बहुत सस्ते में खरीदें सकते है।
लाइफस्टाइल भोपाल एग्जीबिशन - भोपाल के 10 नंबर मार्केट में लाइफस्टाइल भोपाल एग्जीबिशन लगा है। जिसमें बेहतरीन विंटर और ब्राइडल कलेक्शन लाया गया है, जिन्हें किफायती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
भोपाल उत्सव मेला इन दिनों भोपाल में मेला भी लगा है। यहां आपको झूले और अन्य चीजों के साथ ठंडी के कपड़ों की भी काफी अच्छी वैरायटी मिल जाती है।
जिन्हें आप मात्र 100-200 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।